गोपालगंज : सिधवलिया में साउंड बजाने की सूचना पर भड़के थानाध्यक्ष, अमर्यादित टिप्पणी का आडियो वायरल, व्यवसायियों ने घेरा थाना
गोपालगंज में साउंड बजाने की सूचना पर सिधवलिया के थानाध्यक्ष भड़क गए और कह दिया “दस लाख हजार रुपए लेकर आ रहा हूं, बाजार के लोग अपनी मां बहन को नचवाये”.
सिधवलिया थानाध्यक्ष हरेराम कुमार और कपड़ा व्यवसाई पवन अग्रवाल के साथ बातचीत का आडियो वायरल होते ही सिधवलिया बाजार के व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त हो गया. सिधवलिया के व्यवसाईयों ने दुकानें बंद कर बृहस्पतिवार की सुबह थाना का घेराव कर दिया. सात घंटे तक थाना परिसर के अंदर घुसे व्यवसाईयों ने थाना अध्यक्ष के इस ऑडियो को लेकर भारी बवाल काटा. थाना परिसर के बाहर धरना पर भी व्यवसायी बैठे रहे.
व्यवसायियों के साथ बुचिया की मुखिया प्रियंका कुमारी के पति प्रदीप कुमार भी बैठे थे. पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. स्थिति को विस्फोटक होते देख बैकुंठपुर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार, महम्मदपुर थाना अध्यक्ष नेहा कुमारी बरौली थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार पहुंचे. इस बीच व्यवसायियों और पुलिस के साथ कई दौर की वार्ता भी हुई. लेकिन व्यवसायी थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग कर रहे थे. स्थिति को विस्फोटक देखते सदर इंस्पेक्टर बीके सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और व्यवसाईयों से बात की. उन्होंने व्यवसाईयों को आश्वासन दिया कि ऑडियो की जांच कर थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई की जायेगी. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.