खुलासा : तीन दिनों तक थाना हाजत में बंद कर पीटती रही पुलिस, अधमरे होने पर भेजा जेल
अतुल सागर
गोपालगंज में खुद को पीपुल्स फ्रेंडली कहने वाली गोपालगंज पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है. जिसको देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे. मामला मोहम्मदपुर थाना का है जहाँ के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार द्वारा शराब बेचने के आरोप में तीन युवको को गिरफ्तार कर तीन दिनों तक थाना हाजत में नजर बंद कर उनकी जमकर पिटाई की गयी है. पुलिस की पिटाई से जहाँ गिरफ्तार तीनो युवको की हालत खराब हो गयी वहीं थानाध्यक्ष ने तीनो को बिना इलाज कराये ही जेल भेज दिया.
बताया जाता है कि गुरूवार को गोपालगंज के मोहम्मदपुर थाना के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने शराब बेचने के आरोप में जिले के तीन अलग-अलग क्षेत्रों से तीन युवको को गिरफतार किया था. लेकिन उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश करने के बजाये पुलिस ने तीनो को तीन दिन तक थाना के हाजत में ही बंद किये रखा और उनकी बेरहमी से पिटाई करती रही.पुलिस उनसे शराब की तस्करी करने के आरोप स्वीकार करने का दबाव बना रही थी.
गौरतलब बात ये है कि जब युवको की गिरफ्तारी की गयी थी तब उनमें से किसी के पास से पुलिस ने किसी भी तरह की कोई शराब बरामद नहीं कर सकी थी. लेकिन, मुहम्मदपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार की मनमानी के कारण तीनो को तीन दिन तक थाना हाजत में बंद कर उनकी लगातार पिटाई की गयी और जब पुलिस की पिटायी से तीनो की हालत खराब होने लगी तो पुलिस ने उन्हें बगैर इलाज कराये ही जेल भेज दिया. जेल में तीनो में से एक विक्की कुमार की तबियत को देख जेल प्रशासन द्वारा उन्हें इलाज के लिए लाया गया तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.
पीड़ित विक्की कुमार के मुताबिक मोहम्मदपुर थाना प्रभारी शराब बेचने के जुर्म में पकड़ कर थाना ले कर आये. और उसके बाद वे तीन दिनों तक हाजत में रखकर लाठी डंडे से उसकी पिटाई करते रहे. पिटाई की वजह से युवक के शारीर पर कई जगह छाले पड़ गए है. जबकि पुरे शरीर में चोट के गहरे निशान है. विक्की के अलावा पुलिस ने छोटे लाल साह और एक अन्य युवक को भी शराब बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया और उनकी भी हाजत में बंद कर तीन दिन तक पिटाई की गयी. वहीं इस मामले में जब थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार से पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह की पिटाई से इंकार किया है.
Comments are closed.