गोपालगंज : डीएम के निर्देश पर तीन अतिक्रमणकारियों का घर टूटा, गैरमजरुआ जमीन पर बनाया था घर
गोपालगंज में विजयीपुर के हकारपुर गांव में अवैध रूप से गैरमजरूआ सरकारी जमीन पर निर्माण करा कर रह रहे तीन घरों को जेसीबी मशीन से तोड़कर अतिक्रमण खाली करा दिया गया. मंगलवार को भोरे सीओ चन्द्रभानु कुमार मजिस्ट्रेट व विजयीपुर सीओ बीएन राय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष नागेंद्र साहनी ने भारी पुलिस बल, महिला पुलिस, बज्रवाहन सहित एक जेसीबी मशीन की सहायता से तीन घरों को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त करा दिया.
अंचल अधिकारी ने बताया कि उक्त कार्रवाई डीएम के निर्देश के आलोक में की गई है. अपीलीय प्राधिकार डीएम गोपालगंज ने भोरे के सीओ चंद्रभानु कुमार को मजिस्ट्रेट बहाल किया था. मंगलवार की दोपहर मजिस्ट्रेट चन्द्रभानु कुमार के नेतृत्व में विजयीपुर सीओ तथा थानाध्यक्ष नागेंद्र साहनी सशस्त्र बल, महिला पुरुष तथा बज्र वाहन के साथ पहुंचे. जेसीबी मशीन से राजकोकील यादव, धर्मशिला देवी तथा शिवनारायण यादव के अवैध कटरैननुमा मकान को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया.
उक्त कार्रवाई अतिक्रमण बाद के तहत जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में की गयी है. अन्य जगहों से भी सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का कार्य किया जाएगा. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.