गोपालगंज : गंडक नदी के खतरनाक घाटों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र में छठ घाटों के निरीक्षण का सिलसिला बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की टीम ने बुधवार को गंडक नदी के खतरनाक छठ घाटों का निरीक्षण किया. टीम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अनवार अहमद, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार व अपर थानाध्यक्ष संदीप कुमार शामिल थे.
बीडीओ ने बताया कि नारायणी नदी के डुमरियाघाट को छोड़कर अन्य छठ घाटों पर ग्रामीण स्थानीय स्तर से सफाई सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराते हैं, लेकिन इस बार जिला प्रशासन के निर्देश पर सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन को सौंप गई है. नारायणी नदी के पकहां घाट, महारानी घाट, सलेमपुर घाट, नरवार, प्यारेपुर, आशा खैरा, महम्मदपुर, यादवपुर, हेमूछपरा, मुंजा, जगदीशपुर, मटियारी, फतेहपुर, सीतलपुर, दीपऊ, पकड़ी, फैजुल्लाहपुर, सहित अन्य घाटों पर सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने जायजा लिया. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों से भी सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली गई.
बीडीओ ने बताया कि गंडक नदी के खतरनाक घाटों पर गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम डुमरियाघाट से लेकर प्यारेपुर तक पेट्रोलिंग करेगी. स्थानीय स्तर पर गोताखोर की भी व्यवस्था की गई है. अन्य संवेदनशील या खतरनाक घाटों पर भी प्रशासन की पैनी नजर है. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रिवर पेट्रोलिंग भी किया. मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.