Abhi Bharat

गोपालगंज में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में वृद्ध किसान की मौत

अतुल सागर

गोपालगंज में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल एक वृद्ध किसान की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के तकिया याकूब गाँव की है. वहीं मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व तकिया याकूब गाव में जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने 75 वर्षीय एक वृद्ध किसान सरफुद्दीन अहमद और उनके बेटे अकबर अली की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से गंभीर रूप से घायल दोनों बाप बेटे को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहा से चिकित्सको ने वृद्ध किसान को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. जहाँ शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक किसान के बेटे अकबर अली के मुताबिक जमीनी-विवाद को लेकर गाँव के ही मोहम्मद अली, सम्शे आलम सहित अन्य लोगो ने उनके ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया था.

वहीं इस मामले में केस के अनुसंधानकर्ता धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मारपीट के इस मामले में प्राथमिकी फर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी थी. इस मामले में एक आरोपी शम्शे आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जबकि अन्य आरोपिओ की गिरफ़्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

You might also like

Comments are closed.