Abhi Bharat

गोपालगंज : कोविड मरीजों के लिए विधायक ने दिया करोड़ों का उपकरण

गोपालगंज में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए हरिद्रा की सुविधा अस्पतालों को मुहैया कराई जा रही है. डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी मरीजों के साथ मित्रवत व्यवहार अपनाएं. यह बातें बैकुंठपुर विधायक प्रेम शंकर प्रसाद यादव ने शनिवार को कही. वे मकर संक्रांति के अवसर पर कोरोना संक्रमित मरीजों की सुविधा के लिए आवश्यक उपकरण अस्पताल प्रबंधन को उपलब्ध कराने पहुंचे थे.

अपने विधायक मद से उन्होंने एक करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से खरीदे गए संयंत्र अस्पतालों को उपलब्ध कराया है, जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंझवा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर शामिल है. विधायक ने कहा कि अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों के साथ किसी तरह की भेदभाव नहीं बरती जाए. कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए जितनी भी राशि की जरूरत होगी. वे अपने विधायक मद से उपलब्ध कराएंगे. विधायक ने अपने मद से 45 ऑक्सीजन सिलेंडर, स्टीम वाटर सिस्टम, ऑक्सीजन ट्राली, ऑक्सीजन युक्त बेड, ऑक्सी मास्क, फोल्डिंग बेड, जेनरल बेड, व्हील चेयर, बीपी इंस्ट्रूमेंट, ऑक्सी पल्स, ग्लैब्स, सैनिटाइजर सहित अन्य सामग्री अस्पताल प्रबंधन को मुहैया कराया.

मौके पर अस्पताल प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिंह, हेल्थ मैनेजर कामरान अहसन, मुखिया पति फरमान अली, संतोष यादव, मेडिकल ऑफिसर डॉ आफताब आलम, डॉ मनीष कुमार, डॉ ओमप्रकाश, डॉ केपी सिंह, अनिल प्रसाद, वेद प्रकाश तिवारी, रूबी कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.