गोपालगंज में घुस की रकम के साथ मनरेगा के दो ऑडिटर गिरफ्तार
अतुल सागर
गोपालगंज डीएम के आदेश के पर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम मनरेगा के दो ऑडिटर को लाखो रूपये घुस लेते गिरफ्तार किया. इनके पास से घुस में लिए गए एक लाख 45 हजार रूपये भी नगद बरामद किये गए है. यह कार्रवाई डीएम राहुल कुमार के आदेश पर सदर एसडीएम शैलेश कुमार दास और नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने संयुक्त रूप से की. गिरफ्तार किये गए दोनों ऑडिटर का नाम राहुल कुमार और रणविजय कुमार है. यह कार्रवाई शहर के पोस्ट ऑफिस स्थित एक होटल के कमरे में की गयी.
सदर एसडीएम शैलेश कुमार दास के अनुसार, डीएम राहुल कुमार को शिकायत मिली थी की मनरेगा की कई योजनाओ की ऑडिटिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. इसी शिकायत के आधार पर सदर एसडीएम के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फ़ोर्स का गठन कर रात करीब 9 बजे पोस्ट ऑफिस चौक स्थित वैभव होटल के एक कमरे में छापामारी की गयी. छापामारी में टीम ने मौके से वसूली किये गए एक लाख 45 हजार रूपये नगद बरामद किये. साथ हो दोनों ऑडिटर को गिरफ्तार कर लिया गया.
गौरतलब है कि जिले में विभिन्न योजनाओ की ऑडिटिंग के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत मिलते रहती थी. जिसके बाद जिले में प्रशासन की ओर से भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ यह पहली बड़ी कार्रवाई की गयी है.
Comments are closed.