Abhi Bharat

गोपालगंज में पंजाब से लायी जा रही 40 लाख रूपये की विदेशी शराब की खेप जब्त

अतुल सागर

गोपालगंज में गुरुवार को तडके जिला उत्पाद विभाग ने तस्करी कर गोपालगंज में लायी जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. विभागीय पदाधिकारियो के मुताबिक बरामद की शराब की कीमत बाजार मूल्य 36 लाख से 40 लाख के करीब होगी.

बताया जाता है कि गोपालगंज के उत्पाद अधीक्षक को गुप्त सुचना मिली की पंजाब से एक ट्रक अंग्रेजी शराब की तस्करी कर गोपालगंज में लायी जा रही है. इसी सुचना के बाद उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर कुचायकोट के बथनाकुटी चेकपोस्ट पर सभी बड़े वाहनों की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान एक ट्रक से करीब 360 कार्टून शराब से भरे बोरे जब्त किये गए. जिसमे पंजाब निर्मित शराब की 3600 बोतले बरामद की गयी. उत्पाद विभाग के एसआई राजेश कुमार के मुताबिक ट्रक ड्राईवर रुपेश सिंह और खलासी जसविंदर सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. गिरफतार किये दोनों व्यक्ति पंजाब अमृतसर के रहने वाले है. यह शराब की बड़ी खेप दुर्गा पूजा के मद्देनजर तस्करों के द्वारा स्टॉक किया जा रहा था. बरामद शराब की कीमत करीब 36 से 40 लाख रूपये है.

वहीं गिरफ्तार किये ट्रक ड्राईवर रुपेश सिंह के मुताबिक शराब सप्लायर का कोई नाम नहीं होता. वे सिर्फ ट्रक को बिहार के बॉर्डर पर पहुचाने की जिम्मेदारी देते है. जब बिहार बॉर्डर पर शराब से लदे ट्रक को लाया जाता है. तब मोबाइल से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा निर्धारित जगह पर शराब लाने की बात कही जाती है. पंजाब से इतनी भारी मात्रा में शराब को लाने में करीब एक सप्ताह का समय लगता है. फिर बिहार की सीमा में प्रवेश करने के बाद उन्हें शराब कहाँ पहुचाना है, इसका निर्देश मिलता है. गिरफतार ट्रक चालक ने बताया कि उन्हें इस माल के लिए महज 10 हजार रूपये दिए गए थे. बताया गया था जरुरत पड़ने पर रास्ते में उन्हें पैसे पंहुचा दिए जायेंगे.

You might also like

Comments are closed.