Abhi Bharat

गोपालगंज में जांच को आये आयकर अधिकारीयों ने किया धुम्रपान निषेध कानून का उलंघन, खुलेआम खाये गुटखे

अतुल सागर

मुंह में गुटखा दबाकर जांच करते आयकर अधिकारी और इनसेट में टेबल पर रखी गुटखा की जूम तस्वीर.

गोपालगंज में बुधवार को दिनभर जहाँ इनकम टैक्स की रेड चलती रही और उसको लेकर पुरे जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. वहीं जिले के विभिन्न बाजारों में इनकम टैक्स से सम्बंधित जानकारी लेने पहुचे आयकर अधिकारियों ने गोपालगंज जिले में जारी डीएम के आदेशो की अवहेलना करते हुए खुलेआम गुटखा का सेवन किया.

दरअसल, गोपालगंज को हाल के ही दिनों में धुम्रपान निषेध क्षेत्र घोषित किया गया है. यानी यहाँ खुले में या सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह की धुम्रपान करने पर रोक लगायी गयी है. गोपालगंज जिला प्रशासन के द्वारा यह भी प्रावधान बनाया गया है की जो भी व्यक्ति खुले में या सार्वजानिक स्थल पर धुम्रपान करता है. उसके खिलाफ कोटपा कानून की धारा 4 के तहत जुर्माना और सजा सुनाया जायेगा.

लेकिन, बुधवार को इनकम टैक्स विभाग के पदाधिकारी नगर थाना के जादोपुर चौक स्थित शिव शक्ति ट्रेडर्स दुकान पहुचे. और यहाँ इनकम टैक्स से सम्बंधित फाइल की जाँच की. लेकिन जाँच के दौरान इनकम टैक्स पदाधिकारी खुलेआम गुटखा खाते रहे और उनके टेबल पर गुटखा का ढेर रखा हुआ साफ देखा जा सकता है.

इस टीम में सहायक आयुक्त राकेश राज व राजेश कुमार सहित कई पदाधिकारी शामिल थे. सहायक आयुक्त राकेश राज के मुताबिक यह इनकम टैक्स का सर्वे ऑपरेशन चल रहा है. जिसमे इनकम से सम्बंधित कागजातों की जांच की जा रही है. वहीं धुम्रपान सम्बंधित सवाल पर इनकम टैक्स पदाधिकारी ने सफाई देते हुए कहा की उनके टीम में कोई पदाधिकारी गुटखा नहीं खा रहा था. बल्कि दुकान के टेबल पर पूर्व से ही गुटखा रखा हुआ था.

You might also like

Comments are closed.