महागठबंधन टूटने से नाराज लालू यादव के रिश्तेदारों ने गोपालगंज में मचाया उत्पात
अतुल सागर
गोपालगंज में गुरूवार को महागठबंधन के टूटने को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के रिश्तेदारों और उनके गाँव वालो ने जमकर उत्पात मचाया. बिहार में एनडीए सरकार की गठन के बाद जहा नीतीश कुमार पटना में छठवी बार मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण कर रहे थे ठीक उसी समय गोपालगंज के फुलवरिया में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पैतृक गाँव फुलवरिया में उनके रिश्तेदार और राजद कार्यकर्त्ता जमकर हंगामा किया.
सबसे पहले फुलवरिया प्रखंड कार्यालय पर लालू के पोते लवकुश यादव के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में लोग पहुचे और प्रखंड कार्यालय में काम कर रहे कर्मियों को बाहर खदेड़ दिया और फिर कार्यालय में तालाबंदी कर दी. रिश्तेदारों और राजद कार्यकर्ताओ ने प्रखंड कार्यालय, संकुल केंद्र, अंचल कार्यालय और रजिस्ट्री कार्यालय में तालाबंदी कर दी. तालाबंदी के बाद प्रदर्शनकारी प्रखंड कार्यालय परिसर में लगे विभिन्न योजनाओ के सभी पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स फाड़ दिए और फाड़ने के बाद उन्हें आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारी प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट के सामने ही सभी फाडे गए होर्डिंग्स में आग लगा दिया. आग की लपटे इस कदर तेज थी की कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हलाकि मौके पर पहुच कोई थानों की पुलिस ने आग को जल्दी ही बुझा दिया.
वही जब बात की गयी फुलवरिया की जनता और लालू के रिश्तेदारों से उन्होंने नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली. फुलवरिया के लोगो ने एक स्वर में कहा की बिहार की जनता ने बीजेपी के विरोध में बहुमत दिया था. लेकिन, नीतीश कुमार आरएसएस की गोद में बैठकर बिहार की सत्ता चलाना चाहते हैं.
Comments are closed.