Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
अतुल सागर
गोपालगंज में मानवता एक बार फिर शर्मसार हुई है. यहाँ ट्रेन दुर्घटना में घायल एक महिला मदद की गुहार लगाती रही. वह महिला रेलवे ट्रैक पर स्टेशन के पास घंटो तड़पती रही. लेकिन स्थानीय लोग सिर्फ मूकदर्शक बने रहें, घायल महिला को बचाने की जहमत कोई नहीं उठा पाया. न तो ससामुसा स्टेशन प्रबंधक और न ही जीआरपी. जिसकी वजह से इस महिला की तड़प-तड़प कर मौत हो गयी.मंगलवार को घटी यह घटना गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड स्थित ससामुसा रेलवे स्टेशन की है.
बताया जाता है कि महिला ससामुसा स्टेशन पर गोरखपुर से सीवान जाने वाली पसेंजर गाडी का इंतजार कर रही थी. पसेंजर ट्रेन के आने पर वह ट्रेन में चढ़ने लगी. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गीर गयी. महिला को नीचे गिरता देख उसे किसी ने भी वहां से खीचने या निकालने की कोशिश तक नहीं की और लोग ट्रेन पर चढ़ते उतारते रहे. ट्रेन के स्टेशन से खुल जाने के बाद भी वह महिला रेलवे ट्रैक पर लाईन के किनारे जख्मी हालत में गिरी पड़ी रही और दर्द से तड़पती-कराहती रही. महिला को तडपते देख लोग उसे निहारते फिर चलते बनते. लोगों से मदद की गुहार लगते लगाते अंतत: महिला के प्राण निकल गयें.इसके बाद उसकी लाश भी घंटो वहीं रेलवे ट्रैक पर ही पड़ी रही.
Read Also :
स्थानीय ग्रामीण श्रीनिवास चौधरी के मुताबिक, घायल महिला की सुचना एम्बुलेंस से लेकर थावे जीआरपी को दी गयी लेकिन, घंटो इंतजार के बावजूद वे नहीं पहुचे. जिससे इलाज के अभाव में इस महिला की मौत हो गयी.
बात यहीं खत्म नहीं हुयी. महिला की मौत और रलवे ट्रैक पर घंटो पड़ी उसकी लाश के बाद उसके साथ और बुरा सलूक तब हुआ जब उसके शव को उठाने आई जीआरपी ने स्ट्रेचर पर ले जाने के बजाये शव को किसी पशु की तरह टांगते हुए बाहर ले गए.
वहीं सासामुसा स्टेशन प्रबंधक लालजी राम के मुताबिक घटना ट्रेन नम्बर 75012 से हुई जिसके बारे में ट्रेन के गार्ड के सुचना देने के बाद उनके द्वारा हर जगह सुचना दी गयी और इसके बाद इस महिला के शव को हटाया गया.
You might also like
Comments are closed.