Abhi Bharat

गोपालगंज सदर अस्पताल ने दिखायी सेवा धर्म और मानवता की अनूठी मिसाल, सड़क दुर्घटना में घायल अज्ञात वृद्ध को परिजनों से मिलाने के लिए सोशल मीडिया का लिया सहारा

अभिषेक श्रीवास्तव

गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाजरत घायल अज्ञात वृद्ध .

अमूमन, स्वास्थ्य विभाग और उससे जुड़े चिकित्सकों,कर्मियों और अधिकारियों के बारे में आम लोगों की राय रहती है कि इन्हें किसी मरीज से कोई अपनापन नहीं होता है और ये केवल अपनी ड्यूटी बजाना जानते हैं. लेकिन, लोगों की इस सोच को गोपालगंज जिले का स्वास्थ्य विभाग गलत साबित कर रहा है.

गोपालगंज सदर अस्पताल में शनिवार को सड़क दुर्घटना में घायल एक वृद्ध व्यक्ति को लाया गया. घायल वृद्ध की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. वहीं उनकी स्थिति काफी नाजुक है और वे कुछ बोल पाने में भी अक्षम हैं. लिहाजा, गोपालगंज सदर अस्पताल प्रबंधन ने इस अज्ञात घायल वृद्ध का इलाज करते हुए उनके परिजनों तक पहुँचने के लिए आम जनता से सहयोग की अपील की है.

घायल वृद्ध को गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र स्थित सड़क पर लावारिश हालत में पाया गया. जिसके बाद उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. ऐसी संभवाना जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया जिससे वे घायल हो कर सडक पर गिर पड़े.

बता दे कि जब घायल अज्ञात वृद्ध को गोपालगंज सदर अस्पताल में लाया गया तो वहां मौजूद सभी स्वास्थ्यकर्मी से लेकर चिकित्सक उनकी इलाज में जुट गये. वहीं घायल वृद्ध की पहचान नहीं हो पाने पर अस्पताल के डीपीएम अरविन्द कुमार ने घायल वृद्ध की तस्वीर खीच उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों से उनके परिजनों तक बात पहुँचाने की अपील की. जिसे सीवान सदर अस्पताल के डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन कुमार ने भी काफी गंभीरता से लिया और उस तस्वीर को व्हाट्सएप्प ग्रुप पर शेयर किया.

हमारी भी यह कोशिश रहेगी कि हमारी इस खबर के मार्फत घायल वृद्ध के परिजनों तक सुचना पहुँच सके ताकि उनके परिजन उनके पास अविलम्ब पहुंचे. हम अपने सभी पाठको से भी इस नेक कार्य में सहायता की आस रखते हैं और सभी से अपील करते हैं कि इस खबर को सोशल मीडिया में ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.

 

You might also like

Comments are closed.