Abhi Bharat

गोपालगंज में जमकर हो रही शराब की तस्करी, दो दिनों के अंदर भारी मात्रा में शराब बरामद

अतुल सागर
गोपालगंज की नगर थाना पुलिस वाहन जांच के दौरान रविवार को पीछा कर एक मारुति वान से 400 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया है. वही कार का ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. यह कार्रवाई नगर थाना इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने वाहन चेकिंग के दौरान कोहवा मोड़ के समीप की.
जानकारी के मुताबिक, रविवार को नगर थाना पुलिस थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी एक मारुती वान तेजी पुलिस को चकमा देकर आगे निकल गयी.जिसके बाद पुलिस ने करीब 8 किलोमीटर तक पीछा कर वैन को पकड़ लिया और उसकी तलाशी शुरू कर दी. तलाशी के दौरान वान  की डिक्की से पुलिस ने 400 बोतल शराब जब्त किया. नगर थाना इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने बताया कि वान को जब्त कर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और वान मालिक की पहचान कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
बता दे कि शनिवार की शाम में भी गोपालगंज पुलिस ने एक के बाद एक दो ट्रक शराब को जब्त किया था. दरअसल, शनिवार को गोपालगंज एसपी रविरंजन कुमार को सुचना मिली थी कि यूपी से बिहार में डाक पार्सल की कंटेनर में शराब भरकर तस्करी की जा रही है. सुचना के बाद कुचायकोट पुलिस ने थानाक्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर ट्रको की जांच की. जांच के दौरान पुलिस ने डाक पार्सल कंटेनर से 173 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त किया. इस शराब की बरामदगी के कुछ देर बाद ही जाँच के दौरान पुलिस ने एक और ट्रक जब्त इया. जिसमे प्याज के बोर में छुपाकर शराब की तस्करी की जा रही थी. प्याज लदे ट्रक में 198 कार्टून शराब बरामद किया गया.
कुचायकोट एसआई संजीव कुमार ने बताया कि शनिवार को कुल 371 कार्टून शराब जब्त किया गया. जिसकी कीमत करीब 25 से 30 लाख रूपये है. हालाकि पुलिस की जाँच के दौरान दोनों ट्रक के ड्राईवर और खलासी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये.
You might also like

Comments are closed.