Abhi Bharat

गोपालगंज : मुसेहरी आभूषण लूटकांड में देसी पिस्टल व कारतूस के साथ चार गिरफ्तार

गोपालगंज से बड़ी खबर है, जहां एसपी स्वर्ण प्रभात के मुसेहरी आभूषण लूट कांड में 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा के बाद गठित एसआईटी की टीम ने अलग-अलग जगह से कांड में संलिप्त चार लुटेरो को एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस तथा पांच मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों में गोरखपुर जिला के सिकरीगंज थाना के भरपूरवा गांव का कमल उर्फ शिवम, बेलघाट थाना के कुआं गांव का अंकित यादव बिहार के सारण जिले के रिवीलगंज थाना के देवरिया गांव का अमरजीत कुमार तथा गोपालगंज जिला के मांझागढ़ थाना के सफारपुर गांव का जाकिर हुसैन है. थानाध्यक्ष नागेंद्र साहनी ने आर्म्स एक्ट तथा आभूषण दुकान में धारा डकैती के अंतर्गत चारों को के विरुद्ध प्राथमिकी कर कांड 309/23 लूट का उद्वेदन कर चारों आरोपियों को गुरुवार की देर शाम गोपालगंज न्यायालय में प्रस्तुत किया. गठित टीम में अमरजीत और जाकिर हुसैन को सुअरहा हंकारपुर के पास बुढ़वा बाबा स्थान से गिरफ्तार किया. जाकिर हुसैन के पैकेट से देसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं कमल उर्फ शिवम तथा अंकित को थाना परिसर के सामने वाहन जांच के क्रम में गिरफ्तार किया गया.

गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को विजयीपुर थाना क्षेत्र के मुसेहरी बाजार के स्वर्ण व्यवसायी राजू वर्मा की विंध्यवासिनी नामक आभूषण दुकान में दिन दहाड़े तीन बाइक पर आधा दर्जन लुटेरों ने लूट कांड का अंजाम दिया था. लुटेरों ने लगभग एक लाख का आभूषण जाते-जाते झपट्टा मारकर ले गए. चूकी वहां के व्यवसाईयों ने चारों तरफ से उन लोगों को घेर कर ईट पत्थर चलाना शुरु कर दिया था. तब अपने को चारो तरफ से घिरा पाकर वहा से भोरे की तरफ भाग निकले. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.