Abhi Bharat

गोपालगंज : पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण मंत्री को सौंपा ज्ञापन

गोपालगंज में बैकुंठपुर प्रखंड के बंधोली-बहरामपुर-पकहां होकर सत्तरघाट महासेतु तक जाने वाली साढ़े सात किलोमीटर लंबी मुख्य पथ निर्माण के लिए बैकुंठपुर के पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने सूबे के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है.

शुक्रवार को पथ निर्माण मंत्री को सौंपे ज्ञापन में पूर्व विधायक ने कहा कि उक्त सड़क से करीब 25 लाख की आबादी लाभान्वित होगी. सड़क निर्माण की मांग को लेकर पिछले कई चुनावों में यहां के ग्रामीण मतदान का बहिष्कार करने की आवाज उठा चुके हैं. पूर्व में इस सड़क की मंजूरी मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया भी की गई. लेकिन सड़क निर्माण के लिए टीएस स्वीकृति नहीं मिलने की वजह से कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका. उन्होंने जनहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करने की गुहार लगाई है.

पूर्व विधायक ने बताया कि पथ निर्माण मंत्री में उन्हें शीघ्र टीएस स्वीकृति प्रदान कराने का आश्वासन दिया है. टीएस स्वीकृति मिलने के बाद सड़क टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.