गोपालगंज में भूमि विवाद को लेकर हुयी मारपीट में एकही परिवार के पांच लोग घायल
अतुल सागर
गोपालगंज में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमे एक पक्ष के लोगो ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना नगर थाना के मानिकपुर गांव की है.
बताया जाता है कि रविवार को मानिकपुर गांव निवासी नरेश राम, रामजस राम, पप्पू राम, सहित दस लोगो ने एक ही परिवार के पांच लोगों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया. जहा गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. डॉक्टरों ने केसरी देवी की हालत चिंताजनक बतायी है. जानकारी के मुताबिक मानिकपुर गाव के रंजन राम और नरेश राम के बिच रास्ते का विवाद बहुत दिनों से चल रहा था. नरेश राम का बिजली का कनेक्शन रंजन राम के छत के ऊपर से गया था जो नंगा बिजली का तार छत पर टूटकर गिर गया था. रंजन राम अपने पडोसी से बिजली के तार को ठीक करने को बोला तभी पड़ोसियों ने चाकू व फरसा और बन्दुक के बट से उनपर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे गंभीर हालत में रंजन राम, सुशीला कुमारी,ध र्मेन्द्र कुमार, केसवर राम और केसरी देवी को सदर अस्पताल में भारती कराया गया. डॉक्टर ने घायल केसरी देवी के सिर पर चोट लगाने से अधिक खून गिरने के कारण गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर कर दिया है.
वहीं इस मामले में नगर थाना पुलिस ने घायलों के बयान पर नरेश राम, रामजस राम पप्पू राम सहित 10 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Comments are closed.