Abhi Bharat

गोपालगंज में कटाव पीड़ितों ने सीएम नीतीश कुमार व जलसंसाधन मंत्री ललन सिंह का पुतला फूंका

अतुल सागर

गोपालगंज में सोमवार को कटाव पीड़ितों ने जमकर हंगामा किया. वहीं हंगामा और प्रदर्शन के बाद सीएम नीतीश कुमार और प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री ललन सिंह का पुतला दहन किया. सभी प्रदर्शनकारी सदर प्रखंड के भसही और कुचायकोट के काला मटिहनिया गाँव के कटाव पीड़ित थे. वे भसही गाव के समीप बने नवनिर्मित बाँध पर अपना रोष प्रकट कर रहे थे.

बता दें कि बाढ़ और कटाव पीडितो की मांग को लेकर गंडक दियारा संघर्ष समिति के दर्जनों लोग 5 सितम्बर से धरना पर है. इस धरना में कुचायकोट और सदर प्रखंड के बाढ़ और कटाव पीड़ित भी शामिल है. सोमवार को उनके धरना का सातवां दिन था. गंडक दियारा सघर्ष समिति के संयोजक अनिल कुमार मांझी के मुताबिक उनकी प्रमुख मांगे कटाव निरोधी कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ करवाई और विस्थापितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की मांग है. इसी मांग को लेकर वे भसही गाव के समीप बाँध पर 7 दिनों से धरना पर है. इस दौरान सरकार और जिलाप्रशासन के कोई भी प्रतिनिधि उनसे मिलने नहीं आये.

इसीलिए आज सीएम नीतीश और मंत्री ललन सिंह का पुतला दहन किया गया है. स्थानीय जिलापार्षद व राजद नेता अरुण कुमार सिंह के मुताबिक जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होती. उनका आन्दोलन जारी रहेगा. अधिकारियों की लापरवाही से भसही गाव पूरी तरह गंडक में विलीन हो गया. इसलिए लापरवाही के लिए जलसंसाधन विभाग के अधिकारी दोषी है. इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए.

You might also like

Comments are closed.