गोपालगंज : पैसेंजर ट्रेन की समय सारणी नहीं बदलने से यात्री हलकान, थावे-मशरक रेलखंड के दिघवा दुबौली स्टेशन पर यात्रियों की उमड़ी भीड़

गोपालगंज में थावे-मशरक रेलखंड पर स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों की समय सारणी नहीं बदले जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है. थावे जंक्शन से सुबह पौने 10 बजे छपरा कचहरी के लिए जाने वाली स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का समय पिछले चार महीने से पौने 12 बजे रेल प्रशासन ने निर्धारित किया है.
बता दें कि पहले गोपालगंज के विभिन्न स्टेशनों से कामकाजी लोग कार्यालय के समय पर अपनी यात्रा पूरी करते थे, अब यह ट्रेन दोपहर में चलाई जा रही है, जिससे कार्यालयों में कार्य करने वाले लोगों व स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को असुविधा हो रही है. ऐसे यात्रियों को अब निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है, गोपालगंज से छपरा जाने वाले यात्री भी परेशान हैं. सुबह में छपरा व पटना के लिए इस रेलखंड से गोमतीनगर एक्सप्रेस व पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है. दोनों एक्सप्रेस ट्रेन गोपालगंज स्टेशन से खुलने के बाद दिघवा दुबौली तक 40 किलोमीटर की यात्रा के बाद रुक रही है. अन्य स्टेशनों व हाल्ट पर एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकने की वजह से छपरा तक की यात्रा करने वाले लोगों को दोपहर तक पैसेंजर ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है.
वहीं दैनिक यात्रियों ने रेल प्रशासन से थावे जंक्शन से छपरा कचहरी के बीच सुबह नौ बजे से पहले नई पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू करने की मांग की है. यात्री संघ ने कहा कि यदि नई पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं किया गया तो वे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू करेंगे. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.