गोपालगंज में रविवार को चेकपोस्ट पर तैनात कर्मियो ने ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं पिटाई के बाद ड्राइवर के पास रखे 10 हजार रुपये भी लूट लिए. जिसके बाद ट्रक चालकों ने एनएच 28 को जाम कर जमकर हंगामा किया. घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के करमैनी रेलवे ढाला के समीप की है.
पीड़ित चालक का नाम मो साजिद हुसैन है. वह श्रीनगर से सेव लेकर दरभंगा जा रहा था. पीड़ित चालक के मुताबिक वह गोपालगंज में एंट्री के बाद जैसे ही चेकपोस्ट से आगे बढ़ा. वैसे ही जिला परिवहन विभाग के कुछ पुलिस कर्मी बोलेरो से पीछा कर करमैनी के समीप ट्रक को रोक दिया. पुलिस कर्मियो ने ट्रक चालक की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसके पास रखे 10 हजार रुपये भी छीन लिए.
वहीं इस घटना की सुचना मिलने के बाद अन्य ट्रक चालक आक्रोशित हो गये और आक्रोशित ट्रक चालकों ने एनएच 28 को जाम कर हंगामा-प्रदर्शन शुरू कर दिया.
प्रदर्शनकारियो को समझाने पहुची पुलिस को लोगो के विरोध का सामना करना पड़ा. बहरहाल, स्थानीय पुलिस के समझाने के बाद ट्रक चालकों के प्रदर्शन समाप्त हो गया है और काफी मशक्कत के बाद एनएच 28 पर परिचालन भी कर दिया गया. वहीं इस मामले में जब डीटीओ से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नही हो सका.
Comments are closed.