Abhi Bharat

गोपालगंज को ओडीएफ जिला बनाने के लिए डीएम ने चलायी साईकिल और कुदाल

अतुल सागर

गोपालगंज में स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत जिले को ओडीएफ घोषित करने के लिए डीएम राहुल कुमार ने अनोखी पहल की है. शुक्रवार को डीएम राहुल कुमार ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पुरे जिले में साइकिल रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया. इसके बाद डीएम साइकिल से ही शहर से करीब छ: किलोमीटर दूर सदर प्रखंड के बसडीला गांव पहुचे और  खुद अपने हाथो में कुदाल लेकर मिट्टी की खुदाई की.

डीएम की इस सार्थक पहल के बाद आस पास के इलाको में भी शौचालय बनवाने की होड़ लग गयी. डीएम राहुल कुमार ने कहा कि वे आज सदर प्रखंड के वार्ड नम्बर एक और 6 में आये हुए है. इन दोनों वार्डो में करीब 18 से 19 घर शौचालय विहीन थे. इन घरो में शौचालय निर्माण के लिए गड्ढे खोदे गए है. आगामी तीन से चार दिनों में यहाँ सभी घरो में शौचालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उसके बाद इस पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जायेगा.

गौरतलब है की राहुल कुमार ने इसके पहले भी जिले को शौचमुक्त करने के लिए कई प्रखंडो में रात्रि चौपाल का आयोजन किया था. और उस दौरान अहले सुबह उठाकर गाव की सडको पर टहलते हुए लोगो से खुले में शौच नहीं करने की अपील करते रहे है. बसडीला में डीएम ने के कुदाल से खुदाई करने के बाद  जिले के अन्य कई वरीय पदाधिकारियों ने भी अपने हाथो में कुदाल लेकर मिट्टी की खुदाई की.

You might also like

Comments are closed.