गोपालगंज : डीएम ने किया बैकुंठपुर के जमीदारी बांध का निरीक्षण
गोपालगंज में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को बैकुंठपुर प्रखंड के पकहां गांव स्थित सारण जमीदारी बांध का निरीक्षण किया.
बता दें कि पिछले वर्ष 24 जुलाई को गंडक नदी के दबाव के कारण तटबंध टूट गया था. बाढ़ की त्रासदी बितने के सात महीने बाद भी तटबंध का निर्माण जब शुरू नहीं हुआ तो डीएम ने निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से बातचीत की. डीएम ने कहा कि इस वर्ष बरसात का मौसम शुरू होने से पहले हर हाल में तटबंध का निर्माण होना आवश्यक है, ताकि इलाके में बाढ़ की तबाही को रोका जा सके. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से तटबंध निर्माण कार्य में सहयोग की अपील की.
निरीक्षण के दौरान बाढ़ नियंत्रण विभाग के इंजीनियर भी मौजूद थे. डीएम ने इंजीनियरों को कई आवश्यक निर्देश भी दिया. मौके पर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल, बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता, सीओ राकेश कुमार दुबे सहित अन्य अधिकारी व कर्मी शामिल थे मौजूद थे. (हितेश वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.