Abhi Bharat

गोपालगंज डीएम की अनूठी पहल, जिले को किया तम्बाकू मुक्त घोषित, तम्बाकू उत्पादों के सेवन पर लगायी रोक

अतुल सागर

अगर, आप तम्बाकू के शौक़ीन हैं और उसके उत्पादों खैनी, बीड़ी, सिगरेट या फिर जर्दा, गुटखा का सेवन करते हैं तो बिहार के गोपालगंज जिले में न जाएँ और जाएँ तो अपनी इन आदतों को त्याग कर. अन्यथा, आप मुसीबत में फंस सकते हैं और जेल भी जा सकते हैं. गोपालगंज जिला प्रशासन ने शनिवार को एक अहम फैसला लेते हुए जिले में तम्बाकू पर रोक लगा दिया है. गोपालगंज डीएम राहुल कुमार द्वारा लिए इस फैसले के बाद पुरे गोपालगंज जिले में तम्बाकू का सेवन करते पकड़े जाने पर जुर्माना देने के साथ साथ जेल की हवा खानी पड़ सकती है.

बता दे कि शनिवार को जिला समाहरणालय में डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इस बैठक के दौरान डीएम ने जिले के सभी विभागों के आला पदाधिकारियो के समक्ष तम्बाकू सेवन पर प्रतिबन्ध लगाने की बात रखी. जिसके बाद सभी की सहमती से गोपालगंज को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया. डीएम राहुल कुमार ने तम्बाकू प्रतिबन्ध की घोषणा करते हुए कहा कि यह गोपालगंज जिले के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवान्वित करने वाला कदम है.

उन्होंने कहा कि तम्बाकू पर प्रतिबन्ध लगाए जाने के बाद जिले में कही भी खुले धुम्रपान करने वालो के खिलाफ न सिर्फ कड़ी करवाई की जाएगी बल्कि उनके खिलाफ तम्बाकू नियंत्रण अधिनयम कोटपा के सेक्शन 4 के तहत करवाई करते हुए उनसे जुर्माना भी वसूला जायेगा. डीएम ने बताया कि जिले में खुले में किसी भी तरह के धुम्रपान पर पाबन्दी लगा दी गयी है. साथ ही तम्बाकू सम्बंधित किसी भी तरह विज्ञापनों पर भी रोक लगा दी गयी है. इस मौके पर एसपी रविरंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा सहित जिले के सभी आला पदाधिकारी शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.