गोपालगंज : जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया तटबंधों का निरीक्षण
गोपालगंज में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सोमवार को बैकुंठपुर प्रखंड के कई गांवों में सारण मुख्य तटबंध तथा जमीदारी बांध का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बाढ़ निरोधात्मक कार्य में अनियमितता व शिथिलता बरतने को लेकर बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई गई.
बता दें किसत्तरघाट महासेतु से निरीक्षण शुरू की गई. उसके बाद फैजुल्लाहपुर, अदमापुर, मुंजा, मटियारी, आशा खेरा, प्यारेपुर, यादवपुर सहित अन्य गांवों में गंडक नदी के किनारे बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा चलाए जा रहे बचाव कार्य का जायजा लिया गया. इस दौरान बचाव कार्य में जुटे संवेदक एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया.
गौरतलब है कि मुंजा गांव के समीप बेडवार ध्वस्त होने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के आदेश पर तटबंध पर चल रहे बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे. अधिकारियों ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया कि हर हाल में तटबंध पर नजर रखी जाए. यास तूफान को लेकर गंडक नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि का भी अवलोकन किया गया. नदी के तटवर्ती इलाकों में रह रहे लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश दिया गया.
निरीक्षण के दौरान एडीएम वीरेंद्र प्रसाद, सदर एसडीओ उपेंद्र पाल, जीपीओ शम्स जावेद, डीसीएलआर वीरेंद्र प्रसाद, बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता शामिल थे. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.