मवेशी चराने गयी 12 वर्षीय बच्ची की पानी से भरे गड्ढ़े में डूबकर मौत
अतुल सागर
गोपालगंज में मंगलवार की शाम मवेशी चराने गयी एक 12 वर्षीय मासूम की पानी भरे गड्ढे में डूबकर दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं इस मौत के बाद मांझा के निमुइया मंघी गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया. दरअसल यह गाँव मांझा थाना के दियारा इलाके में है और यह गाँव सालो भर गंडक नदी से चारो तरफ से घिरा रहता है.
मृतक बच्ची का नाम जठिया कुमारी है. वह निमुइया निवासी राजेश सहनी की बेटी है. मृतका के दादा आज्ञा सहनी के मुताबिक उनकी पोती मंगलवार को बकरी चराने गाँव के बाहर नदी की तरफ गयी थी. चराने के दौरान बकरी पानी से भरे गड्ढे के समीप चली गयी. जिसे वहां से हटाने के दौरान बच्ची पानी भरे गड्ढे में पैर फिसलने से गिर गयी. पैर फिसलने के बाद मासूम घंटो मदद की गुहार लगाती रही. लेकिन मौके पर कोई मौजूद नहीं था.
घटना के कई घंटे बाद जब गाँव के बच्चो ने गड्ढे में मासूम को तैरते देखा तब इसकी सुचना ग्रामीणों को दी. जब तक बच्ची को पानी से बाहर निकाला जाता. तब तक डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी. बहरहाल मांझा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर देर रात सदर अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.
Comments are closed.