गोपालगंज : दबंगों के हमले से घायल किसान ने तोड़ा दम, नहीं हुयी आरोपियों की गिरफ्तारी
अतुल सागर
गोपालगंज में खुनी संघर्ष में घायल 50 वर्षीय किसान की इलाज के दौरान सोमवार की देर शाम लखनऊ में मौत हो गयी. मौत के बाद परिजन शव को लेकर गोपालगंज पहुचे. घटना चार दिनों पूर्व गोपालपुर थाना के सवानाही गाँव की है. मृतक किसान का नाम सुलतान अहमद है. वे गोपालपुर के सवानाही गाव के रहने वाले थे.
बताया जाता है कि सुलतान अहमद बीते 20 अक्टूबर को अपने घर के पास सरकारी जमीन पर नाले के पानी को बहने से रोकने के लिए दीवार बनवा रहे थे. तभी गाँव के ही दबंगों ने ऊनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में बीच बचाव करने आये एक अन्य युवक को भी गंभीर चोट आई. दोनों घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहाँ से चिकित्सको ने सुल्तान अहमद को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान सोमवार को किसान सुलतान की मौत हो गयी. पीड़ित परिजनों के मुताबिक इस मामले में गोपालपुर थाना में गाँव के ही मोहम्मद असलम, सौकत अली सहित पांच लोगो को नामजद किया गया था.
हालाकि पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. वहीं गोपालपुर पुलिस के मुताबिक, पुरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. दोषीयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.