Abhi Bharat

सनसनी : नव निर्मित मकान के अन्दर से अर्धनग्न अवस्था में मिली युवक की लाश

अतुल सागर

गोपालगंज में सोमवार को एक नव निर्मित घर से अर्धनग्न अवस्था में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी. घटना सोमवार की मीरगंज के हथुआ चीनी मिल के समीप की है. मृतक का शव नवनिर्मित घर में हत्या के फेक दिया गया था. जिसका कमर के नीचे से आधा कपडा उतरा हुआ है. शव को देखने से लगता है की हत्या कई दिनों पहले की गयी है. हत्या के बाद शव पूरी तरह सड़ गया है. जिससे आसपास के इलाके में दुर्गन्ध फ़ैल रही है.

बताया जाता है कि मीरगंज के हथुआ चीनी मिल के समीप एक नवनिर्मित घर की सफाई करने के लिए सोमवार को जैसे ही घर का दरवाजा खोला गया वहां एक युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ मिला. नवनिर्मित घर के मालिक सोनेलाल चौरसिया के मुताबिक घर का ताला बाहर से बंद था. वे आज घर की सफाई करवाने पहुचे थे. लेकिन उन्होंने घर का ताला जैसे ही खोला अन्दर आँगन में चापाकल के पास एक करीब 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ था. शव पूरी तरह सड़ कर काला हो गया था. जिसकी वजह से शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही.

वहीं गृह स्वामी की सुचना के बाद मीरगंज पुलिस ने शव को बरामद कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मीरगंज पुलिस के मुताबिक ऐसा लगता है कि युवक की हत्या कही और की गयी है और साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को यहाँ फेका गया है. फिलहाल, पुलिस द्वारा पुरे मामले की छानबीन की जा रही है.

You might also like

Comments are closed.