पढ़िए : एक फोन कॉल्स के बाद किसान के खाते से कैसे गायब हो गयें रूपयें !
अतुल सागर
गोपालगंज में साइबर अपराध की घटनायें बढ़ने लगी है. हाल के दिनों में साइबर अपराधियो के निशाने पर वैसे ग्रामीण लोग है जिन्हें बैंक के एटीएम और खाते से सम्बंधित बहुत जानकारी नहीं है.
ताजा मामला नगर थाना के सिंडिकेट बैंक से जुड़ा है. यहाँ एक साइबर अपराधी ने खुद को बैंक का अधिकारी बताकर एक किसान के खाते से 50 हजार रूपये लूट लिए. इस घटना के बाद अपनी गाढ़ी कमाई लूटा चुके किसान अब इस पशोपेश में हैं कि अपनी गुहार लेकर जाये तो कहा जायें.
दरअसल, बीते 25 जून को मांझा के लहलादपुर के रहने वाले किसान लालअवध पाण्डेय के मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को सिंडिकेट बैंक का अधिकारी बताते हुए उनके एटीएम, आधार और खाता से सम्बंधित अन्य जानकारी मांगी.
पीड़ित किसान लालअवध पाण्डेय के मुताबिक उन्होंने अपनी सभी गोपनीय खाता सम्बंधित जानकारी फोन करने वाले को दे दी. लेकिन, जब उन्होंने बैंक में आकर अपने खाते को अपडेट कराया तो उनके खाता से 50 हजार रूपये की निकासी हो चुकी थी.
लालअवध के बचत खाता में कुल एक लाख 21 हजार रूपये थे. जो अब महज 71 हजार रूपये ही शेष बचे है. पीड़ित किसना अपनी समस्या को लेकर नगर थाना से लेकर सिंडिकेट बैंक हर जगह गुहार लगा चुके है. लेकिन, उनकी समस्या का निदान करना तो दूर उनकी बात सुनने के लिए भी कोई तैयार नहीं है.
पीड़ित किसान अब बैंक और थाना के बीच चक्कर लगा रहे है. गौरतलब है की गोपालगंज में हाल के दिनों में साइबर अपराध के करीब तीन दर्जन मामले सामने आये है. जहाँ साइबर अपराधियों ने लाखो रूपये की लूट कर ली है.
Comments are closed.