Abhi Bharat

गोपालगंज में कस्टम विभाग ने सात लाख रुपये का गांजा किया जब्त

अतुल सागर

गोपालगंज कस्टम विभाग को उस वक़्त बड़ी कामयाबी मिली जब गोपालगंज शहर से एक ट्रक में छुपाकर गांजा की तस्करी की जा रही थी. गुप्त सुचना के आधार पर कस्टम विभाग ने ट्रक को जब्त कर उसमे छुपाकर रखे 80 पॉकेट गांजा जब्त किया. जिसमे 150 किलो गांजा रखा गया था. यह कार्रवाई शनिवार को तडके नगर थाना क्षेत्र के कोंहवा मोड़ के समीप एनएच 28 पर की गयी. हालाकि ट्रक चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

कस्टम अधीक्षक शक्ति सिंह के मुताबिक उन्हें गुप्त सुचना मिली की ट्रक में छुपाकर गांजा की तस्करी की जा रही है. सुचना में आधार पर कोंहवा मोड़ के समीप एनएच 28 पर ट्रक का पीछा किया गया और जब ट्रक नम्बर BR 28 L 4551 की तलाशी ली गयी तो उसमें से 80 पैकेट में 150 किलो गांजा बरामद हुआ. वहीं ट्रक चालक चकमा देकर फरार हो गया. जब्त किये गए गांजा की कीमत करीब सात लाख रूपये है.

कस्टम निरीक्षक ताहिर युनुस ने बताया कि ट्रक मालिक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह गांजा कहाँ से कहाँ ले जाया जा रहा था. इसकी जाँच की जा रही है.

You might also like

Comments are closed.