गोपालगंज में अपराधियों ने लूट के दौरान हेडमास्टर को मारी गोली

अतुल सागर
गोपालगंज में बुधवार को बेख़ौफ़ अपराधियों ने सरेशाम एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज के नारैयनिया मोड़ के समीप की है. अपराधियों ने हेडमास्टर से सोने की चेन भी छीन ली.
बताया जाता है कि घायल हेडमास्टर का नाम धनेश्वर प्रसाद है. वे मीरगंज के हरखौली के रहने वाले है. धनेश्वर प्रसाद मीरगंज के जिगना कतालपुरा के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर के पद पर पदस्थापित है. वे स्कूल बंद करने के बाद सीआरसी पर रिपोर्ट करने के लिए मीरगंज जा रहे थे तभी अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियो ने हथियार के बल पर उनके गले का चेन लूटकर मोबाइल व बाइक की चाभी छीनने लगे.
पीड़ित के बेटे राहुल मल्होत्रा के मुताबिक जब उन्होंने मोबाइल और गाड़ी की चाभी लूट का विरोध किया तो बेख़ौफ़ अपराधियो ने उनके दोनों पैरो में गोली मार दी और फरार हो गए. वहीं घटना की सुचना के बाद मीरगंज पुलिस ने पीड़ित हेडमास्टर को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ से चिकित्सको ने उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. फिलवक्त मीरगंज पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
Comments are closed.