Abhi Bharat

गोपालगंज : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े पौने पांच लाख रुपए की लूट

गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक में धावा बोलकर पौने पांच लाख रुपये लूट लिये. अपराधियों ने बैंककर्मियों को गन प्वाइंट पर रखकर पूरी वारदात को अंजाम दिया. घटना बैकुंंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी बाजार की है. वारदात के बाद बाइक सवार अपराधी फायरिंग करते हुए आराम से फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने मौके पर पहुंंचकर जांच की. बैंक में लगे सीसीटीवी की जांच करने के बाद चश्मदीद बैंक कर्मियों से पूछताछ की. एसपी ने पूरे मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है.

एसआइटी अपराधियों की तलाश में छापेमारी करने में जुट गयी है. बताया जाता है कि राजापट्टी बाजार में तीन बाइक पर सवार होकर छह अपराधी पहुंचे और फायरिंग करते हुए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में घुस गए. बैंक में मौजूद कर्मियों और ग्राहकों को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट शुरू कर दी. एसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चार लाख 75 हजार रुपए की लूट हुई है. सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुटी हुई है. पुलिस की मानें तो इस कांड में पश्चिम चंपारण का गैंग हो सकता है.

इस वारदात के बाद बाजार में व्यवसायियों के बीच दहशत बढ़ गयी है. बता दें कि इसके पहले पिछले साल बैकुंठपुर थाने के पकड़ी मोड़ के पास एक सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर अपराधियों ने पांच लाख रुपये लूट लिया था. इस वारदात के बाद ये दूसरी बड़ी वारदात मानी जा रही है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.