गोपालगंज : भोरे प्रखंड के सभी पंचायतों की मतगणना संपन्न, ज्यादातर सीट पर आए नए चेहरे
गोपालगंज में रविवार को भोरे प्रखंड के सभी पंचायतों की मतगणना हुई. थावे के डायट सेंटर में मतगणना केंद्र बनाया गया था. जहां पर भोरे प्रखंड के 17 पंचायतों के मुखिया पद, दो जिला परिषद, 17 सरपंच मिलाकर कुल 431 पदों के लिए मतों की गणना हो रही थी, जिसमे लगभग सभी पंचायतों की मुखिया प्रत्याशियों की जीत की घोषणा कर दी गई है.
बता दें कि भोरे के छठियाव पंचायत से कृष्णा कुमार मिश्रा दोबारा मुखिया बने हैं. कटेया पंचायत से सुनील कुमार राय भी दोबारा मुखिया बने हैं. जबकि हरदिया से प्रेम शिला देवी पहली बार मुखिया बनी है. चकरवा से अर्पिता देवी, भोरे पंचायत से प्रियंका देवी, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 6 से ललिता चौहान जीत दर्ज कि हैं. इसके अलावा हुसेपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी बबीता देवी दोबारा मुखिया बनी है. गोपालपुर पंचायत से कविता देवी जबकि सिसई पंचायत से अनु मिश्रा मुखिया बनी हैं.
वहीं डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि लगभग सभी पंचायतों की मतगणना की जा चुकी है. सिर्फ पंच और सरपंच की काउंटिंग बैलेट पेपर की जा रही है. जो लंबे समय तक मतगणना की संभावना है. सभी काउंटिंग शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में की गई है. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.