गोपालगंज : चनावे जेल में दिन भर बजते रहे छठी मईया के गीत, कैदियों ने की छठ पूजा
अतुल सागर
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को जहाँ देश के हर कोने के साथ विदेशो में भी रहने वाले अप्रवासी लोगों ने पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया. वहीं गोपालगंज के चनावे जेल में भी सूर्य उपासना के इस महापर्व को कई कैदियों ने मनाते हुए छठ व्रत किया. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को लेकर गोपालगंज जेल प्रशासन ने भी विशेष व्यवस्था की थी. चनावे स्थित गोपालगंज मंडल कारा में कुल 30 कैदियों ने छठ पूजा की.
चनावे जेल अधीक्षक संदीप कुमार के मुताबिक 20 पुरुष कैदी और 10 महिला कैदियों ने लोक आस्था के इस महापर्व को जेल के अन्दर मनाया. जेल प्रशासन के द्वारा छठ पर्व करने वाले इन कैदियो को पूजा और प्रसाद के सामान उपलब्ध कराये गए. गुरुवार और शुक्रवार को जेल में भक्तिमय माहौल रहा. जहाँ जेल के अन्दर तालाब के पास छठ घाट का निर्माण किया गया था. यहाँ 30 कैदी अपने अपने पूजा के सामान के साथ डूबता सूर्य भगवान् को अर्घ्य दिया.
गौर्ताल्लब है कि छठ पूजा कर रहे कैदियो को दुसरे कैदी भी सहयोग करते रहे. यहाँ घाट के समीप रंगबिरंगे लरी से आसपास के जगहों को सजाया गया था. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के मौके पर पूरा चनावे जेल भक्तिमय हो गया और जेल परिसर में छठी मैया के गीत दिनभर बजते रहें.
Comments are closed.