गोपालगंज : लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़, लूटी गयी आधा दर्जन बाइक व अन्य सामानो के साथ हथियार बरामद
अतुल सागर
गोपालगंज में पुलिस को रविवार के दिन उस वक़्त बड़ी कामयाबी मिली. जब गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने गोली मारकर लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. गिरफ़्तारी के दौरान पुलिस ने लूटी गयी 6 बाइक, सोने की चेन के अलावा 3 देशी कट्टा, एक पिस्तौल और 12 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया. यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर मीरगंज की स्पेशल टास्क फ़ोर्स की टीम ने मीरगंज में की है.
एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी के मुताबिक हाल के दिनों में मीरगंज के आसपास के इलाके में लूट की वारदात बढ़ गयी थी. जिसको लेकर हथुआ एसडीपीओ के निर्देश में स्पेशल टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया. इस टीम ने लूटपाट करने वाले कुख्यात अप्रधिसद्दम नट सहित उसके गिरोह के 4 कुख्यात अपराधियो को 4 हथियार, 12 जिन्दा कारतूस और 3 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गए अपराधियो की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गयी 6 बाइक के साथ 6 अन्य अपराधियो को भी गिरफ्तार किया. जो लूटी गए बाइक की खरीद बिक्री करते थे. एसपी के मुताबिक गिरफ्तार किये गए अपराधियो में हथुआ का परवेज आलम, कैसर अली, मीरगंज का सद्दाम नट, सीवान का भरत कुमार, विशुनपुरा का इमाम हुसैन, गोपालगंज के अतिमुल्लाह, राहुल वर्णवाल, शुभम कुमार, मुकेश कुमार और छोटू कुमार शामिल है.
एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने बताया कि इस गिरोह के भंडाफोड़ के बाद जिले में अपराधिक घटनाओ में कमी आएगी. साथ में भविष्य में अगर कोई अपराधिक घटना होता है तो उसके लिए भी पुलिस तत्पर है. स्पेशल टास्क फ़ोर्स की टीम में हथुआ एसडीपीओ इम्तेयाज़ अहमद , रामसेवक रावत सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल रहें.
Comments are closed.