Abhi Bharat

गोपालगंज : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुसा पानी, डीडीसी के निर्देश पर नप ईओ ने कराया निस्तारण

गोपालगंज || जिले में भारी वर्षा के कारण सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पानी आ गया है. जिसको लेकर शनिवार को उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने गोपालगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे को तत्काल जल जमाव के निस्तारण के लिए निर्देश दिया. जिसके बाद टैंकर द्वारा जल जमाव हटाने का प्रबंध किया गया. साथ ही वहां के मुख्य नाले के अवरोधों को हटवाते हुए जल का प्रवाह ठीक कराया गया, जिससे जल जमाव की समस्या का निस्तारण संभव हो पाया. वहीं उप विकास आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि संबंधित अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए रखें.

इस क्रम में वरीय उपसमाहर्ता सह विशेष कार्य पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार एवं जिला स्वास्थ्य प्रबंधक धीरज कुमार, नप कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहें. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.