गोपालगंज : जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन

गोपालगंज || जिला मुख्यालय के लखपतिया मोड से तीरबिरवा पंचायत के तरह जाने वाले सड़क की हालत बिलकुल खराब हो गई है, जिसको लेकर रविवार को सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें कि गोपालगंज जिला स्थित लखपती मोड़ से तीरबिरवा पंचायत की तरफ सड़क जाति है. उस रोड की हालत इतनी खराब है कि उस रोड पर चलना मुश्किल है. स्थानीय ग्रामीणों को जिला मुख्यालय जाने-आने में काफी दिक्कतें होती हैं. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो जब वह लोग गोपालगंज जाते हैं और किसी ऑटो वाले को या ई रिक्शा वाले को अपने घर आने के लिए बोलते हैं तो तैयार नहीं होता है, जबकि इसी रास्ते से जिला के तमाम छोटे बड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि उन लोगों को इस सड़क की हालत दिखाई नहीं देती है.
सड़क की हालत बेहद खराब हो जाने के कारण स्थानीय लोग काफी परेशान है और यह सब स्थिति जिला मुख्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर इस्थित लखपतियां मोड से तीरबिरवा जाने वाली सड़क की है. जब जिला मुख्यालय के इतना करीब रहते हुए भी इस सड़क की हालत बहुत खराब है तो दूर दराज गांव की सड़कों की क्या स्थिति होगी इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.