गोपालगंज : वृंदावन के सामने एनएच 531 पर स्कूटी ब्लास्ट में चाचा-भतीजी की मौत, ब्लास्ट से निकली चिंगारी से दो आवासीय झोपड़ी में लगी आग

गोपालगंज || जिले के उचकागांव थाने के वृंदावन सदासी राय टोला गांव के सामने गोपालगंज मीरगंज एनएच 531 पर गुरूवार की सुबह स्कूटी ब्लास्ट से स्कूटी सवार चाचा-भतीजी की मौत हो गई. वहीं चाचा-भतीजी की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
घटना के संबंध ने बताया जा रहा है कि मीरगंज के पटाखा दुकानदार भरत प्रसाद की दूकान से सब्जी मंडी में रहने वाले मिथुन सोनार अपने स्कूटी गाड़ी पर पटाखे का डिब्बे बीच में रखकर अपनी भतीजी आरोही कुमारी को बैठाकर थावे बाजार में किसी दुकानदार को पटाखे सप्लाई करने के लिए जा रहे थे. जैसे हीं उचकागांव थाने के वृंदावन सदासी राय टोला गांव के सामने पहुंचे तो उनकी स्कूटी एकाएक ब्लास्ट कर गई, जिससे दोनों चाचा-भतीजी पुरी तरह झुलस गए. स्कूटी ब्लास्ट से पटाखे में आग लग गई. पटाखे एकाएक फटना शुरू हुआ, जो काफी देर तक पटाखे की आवाज होती रही. जिससे आसपास में अफरा तफरी मच गई. वहीं घायलो को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर इलाज के दौरान आरोही कुमारी ने दम तोड़ दिया, जबकि मिथुन सोनार को स्थिति चिंता जनक देख चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में हीं तमकुही रोड के पास 26 वर्षीय मिथुन सोनार की भी मौत हो गई.

उधर, घटना के बाद सड़क पर जा रहे राहगीर अपने अपने वाहन घुमाकर भागने लगे. गोपालगंज मीरगंज एनएच 531पर दोनों तरफ पुरा अफरा तफरी मची रही और वाहनों की लंबी कतार लग गई. पटाखे की आवाज से कोई भी वाहन या राहगीर आगे नहीं बढ़ रहे थे. लोगों में भय का माहौल बना हुआ था. इसी बीच पटाखे से निकली चिंगारी से सड़क के किनारे बसे दो लोगों की आवासीय झोपड़ी में आग लग गई. देखते हीं देखते दोनों झोपड़ी की सामान जल कर राख हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर अग्निशमन की दो वाहने पहुंचकर आग बुझाने में जुटी रही. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना सूचना देने पर डायल 112 पुलिस टीम पहुंची. उसके बाद थावे थाना के थानाध्यक्ष हरेराम कुमार के नेतृत्व में थाने के एएसआई नीरज पांडेय और शिव कुमार अपने दो वाहनों से पुलिस बल के साथ पहुंच कर स्थिति की नियंत्रण करने में जुटे रहे. जबकि उचकागांव थाने की पुलिस काफी देर से पहुंचने पर लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. आग से जलने के बाद अग्नि पीड़ितों परिवारो ने गोपालगंज मीरगंज एनएच 531 को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. सड़क पुरी जाम हो गया. जिससे एनएच पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही. सूचना मिलने पर पहुंची सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने जले हुए आवासीय झोपड़ी की जांच पड़ताल की. सीओ के काफी समझाने और मुआवजे दिलाने की आश्वासन के बाद अक्रोशित लोगों ने जाम को हटाया. लगभग ढाई घंटे तक एनएच पर जाम लगी रही. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).