Abhi Bharat

गोपालगंज : आठ कमरों में चलते हैं दो स्कूल एवं दो आंगनबाड़ी केंद्र

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर पश्चिम रेवतिथ बाजार स्थित अपग्रेड मिडल स्कूल में कमरों का अभाव है. यहां महज आठ कमरों में दो स्कूल एवं दो आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किया जा रहे हैं.

कमरों के अभाव में बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने की मजबूरी है. खुले आसमान के तले यहां बच्चों की पढ़ाई हो रही है. स्कूल का पुराना दो कमरा जर्जर होकर किसी बड़े हादसे का गवाह बन सकता है. हालांकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से उक्त दोनों क्लास में पठन पाठन का कार्य नहीं किया जा रहा है. अपग्रेड मिडल स्कूल रेवतिथ में पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की संख्या 640 बताई जा रही है.

इसी स्कूल में नवसृजित प्राइमरी स्कूल रेवतिथ गढ़ को समायोजित किया गया है. दो आंगनबाड़ी केंद्र जो भवनहीन है, उन्हें इसी विद्यालय में फिलहाल शिफ्ट किया गया है. ऐसी स्थिति में दो आंगनबाड़ी केंद्र व दो स्कूलों के कुल छात्र- छात्राओं की संख्या नौ सौ से अधिक बताई जा रही है. स्कूल के प्रधानाध्यापक ललन बैठा ने बताया कि दो क्लास के बच्चों को एक साथ बैठाकर पढ़ाई करने की मजबूरी है एमएम इससे बच्चों का सिलेबस समय से पूरा नहीं हो पा रहा है एमएम उन्होंने कहा कि यदि पुरानी भवन का नए सिरे से निर्माण कराई जाए तो काफी हद तक समस्या दूर हो सकती है.

वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी ने कहा कि उक्त स्कूल में कमरों की समस्या शीघ्र दूर की जाएगी. इसके लिए विभागीय स्तर से पहल की जा रही है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.