Abhi Bharat

गोपालगंज : छः घंटे के अंदर सीवान के युवक की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

गोपालगंज || जिले के थावे थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव के समीप गुरुवार को बाइक सवार बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक के सीने में गोली मार दिया, जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गए, जिसके बाद जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया और गोरखपुर जाने के दौरान उसकी रास्ते में मौत हो गई.

वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि मृतक सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के छोटका रोहड़ा गांव निवासी राजेश यादव का 17 वर्षीय पुत्र रंजीत यादव उर्फ वीरप्पन यादव था. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मृतक अपने चचेरा भाई अनमोल के साथ बाइक पर सवार होकर थावे थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव में अपने फूफा परमात्मा यादव के घर आ रहा था और जैसे ही हरपुर और पिठौरी गांव के बीच पहुंचा कि एक बाइक पर सवार बदमाशों ने वीरप्पन कुमार को रोककर उसके सीने के पास नजदीक से सटा कर गोली मार दिया. जिसके बाद उसके चचेरा भाई अनमोल ने परिजनो को सूचना दी.

सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और जख्मी युवक को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. वहीं घटना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर दिया. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई और महज छः घंटे के अंदर टीम के द्वारा इस कांड का उद्वेदन किया गया और इसमें शामिल दो विधि विरुद्ध बालकों को पुलिस ने निरुद्ध किया और उनके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद कर लिया. इनके मोबाइल फोन को भी जप्त किया गया है. एसआईटी की टीम को पुलिस अधीक्षक के द्वारा दस हजार रुपए की राशि से सम्मानित भी किया जाएगा. एसपी ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का सामने आया है. फिलहाल, और भी गहराई से कांड का अनुसंधान किया जा रहा है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.