Abhi Bharat

गोपालगंज : रहस्यमय तरीके से लापता हुई नौ माह की बच्ची का मिला क्षत-विक्षत शव, भेड़िया द्वारा हमला की आशंका, लोगों में दहशत

गोपालगंज || जिले में भेड़िया के हमले से लोगों में दहशत है. यहां भेड़िये ने एक नौ माह की मासूम बच्ची को अपना शिकार बना लिया है. वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गयी है. ग्रामीण भेड़िये के आतंक से शाम होते ही घरों में कैंद हो जा रहे हैं और डर के जीने को विवश हैं. पुलिस डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम की मदद से बच्ची का शव बरामद कर सकी.

डीएफओ मेघा यादव

बताया जाता है कि मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के काशी टेंगराही गांव निवासी प्रेम सागर कुमार की पत्नी मधु कुमारी रविवार की अहले सुबह अपने नौ माह की बच्ची को घर के आंगन में सुलाकर घर की सफाई के काम में वयस्त हो गई. इसी दौरान भेड़िया घर में घुस गया और बच्ची को लेकर भाग गया. लोगों ने आसपास खोजबीन की तो घर के पीछे खून के धब्बे दिखाई दिए. इसके बाद लोगों को अनहोनी की आशंका हुई. लोगों ने बताया कि भेड़िया बच्ची को उठाकर ले गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल की टीम काफी देर तक छानबीन की. दो दिनों के बाद मंगलवार को बच्ची का शव खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. इस घटना के बाद लोग दहशत में जी रहे हैं. सभी अपने-अपने बच्चों की चिंता कर रहे हैं. शाम होने के बाद बच्चों को घर से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं. दूसरी ओर भेड़िया के हमले की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर भेड़िया की तलाश कर रही है.

इस संबंध में डीएफओ मेघा यादव ने बताया कि भेड़िया के द्वारा बच्ची को उठा लिए जाने की सूचना मिली है. वन विभाग की टीम मौके पर जाकर जांच कर रही है, अगर जंगली जानवर के द्वारा बच्ची को मारा गया होगा तो पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का प्रावधान है, जो पीड़ित परिवार को दिया जाएगा. (हितेश वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply