Abhi Bharat

गोपालगंज : सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य रोकने गए सीओ से घरवालों ने की झड़प

गोपालगंज || जिले के थावे थाना क्षेत्र के लछवार गांव में सरकारी ज़मीन के जलखर पर हो रहे निर्माण कार्य को रोकने गए प्रभारी सीओ रविभूषण गौरव से रविवार की सुबह घरवालो से झड़प हो गई. हाथापाई की नौबत आने पर सीओ ने थाना और डायल 112 को सूचना दी. वहीं सूचना मिलने पर थाने के अपर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, एएसआई पवन कुमार एवम 112 पुलिस टीम के साथ काफी संख्या में पुलिस पहुंचकर हो रहे निर्माण कार्य को रोका. पुलिस ने निर्माण कार्य स्थल से आवश्यक सामग्री भी जप्त कर थाना लाया.

बताया जाता है कि लछवार गांव के विश्वकर्मा शर्मा ने पिछले माह 27 अगस्त को रास्ते विवाद को लेकर सीओ को आवेदन दिया था. गांव के सरकारी ज़मीन के जलखर को मिट्टी से भरकर बहुत से लोगों ने अपना आवासीय घर बना लिया है, उसी सरकारी ज़मीन के जलखर पर फूलचंद मांझी के परिवार के द्वारा करकटनुमा आवासीय घर बनाया जा रहा था. जिसको लेकर विशव कर्मा शर्मा के आवेदन पर शनिवार को अंचल कर्मचारी के द्वारा कार्य को बंद करने को कहा गया था, लेकिन रविवार की सुबह निर्माण कार्य शुरू होने की जानाकारी मिलने पर प्रभारी सीओ रवि भूषण गौरव निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे तो देखा की कार्य चल रहा है. जिसको रोकने की कोशिश करते हुए फूलचंद मांझी के परिवार से झड़प हो गई तथा हाथापाई भी शुरु होने की नौबत आ गई. जबकि आवेदनकर्ता विश्वकर्मा शर्मा की भी आवास सरकारी ज़मीन के जलखर भरकर बनी हुई हैं.

इस घटना सूचना मिलने पर थाने के अपर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, एसआई पवन कुमार एवं 112 पुलिस टीम पहुंच कर निर्माण कार्य पर रोका लगा दिया तथा निर्माण स्थल से कुदाल और कराही सहित अन्य समानो को जब्त कर पुलिस ने थाना लाया. वहीं घरवाले ने सीओ पर पैसा लेकर एक तरफा कारवाई करने का भी आरोप लगाया है. सीओ ने कहा कि आवेदक के आवेदन पर कार्य रोकने गया था. घरवालो से झड़प हुई है, लेकिन हाथापाई की बातें बेबुनियाद है. सीओ ने बताया कि झड़प की बात को लेकर तीन लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी करने के लिए आवेदन दिया है. वहीं थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि सीओ द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply