Abhi Bharat

गोपालगंज : बरौली में गंडक नदी से मिला युवक का शव

गोपालगंज || जिले के बरौली थाना क्षेत्र के देवा पुर गांव के समीप गंडक नदी से शनिवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल गोपालगंज दिया और मामले की तहकीकात में जुट गई है.

मृतक की पहचान देवापुर गांव निवासी परमेश्वर पटेल के पुत्र रवीश कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि देवापुर गांव के ग्रामीण सुबह जब नदी के तरफ गए थे तब पानी में युवक का शव देख पुलिस को सूचना दिए . खबर पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज मामले की छानबीन कर रही है.

घटना से इलाके में जहां सनसनी फैल गई, वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. नदी से रवीश का शव मिलने पर रोते बिलखते परिजन उसकी हत्या कर नदी में शव फेकने का आरोप रहे थे. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्मार्टम रिपोर्ट आने और जांच के बाद ही मौत के कारण का सही पता चल पाएगा, पुलिस हरेक बिंदु पर जांच पडताल कर रही है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply