Abhi Bharat

गोपालगंज : खाद-बीज विक्रेता गोलीकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, दोनों पक्षों से दो-दो नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

गोपालगंज || जिले के थावे थाना अंतर्गत हुए खाद-बीज भंडार दुकानदार गोलीकांड का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि गत 21 अक्टूबर को थावे थानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम जगदीशपुर तीन मुहानी के पास पंडित टोला हरपुर निवासी अभिषेक ठाकुर द्वारा आपसी विवाद को लेकर गोली चालाई गई है. अभिषेक कुमार द्वारा चलाई गई गोली से जगदीशपुर निवासी पवन कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद थावे थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. तब, यह जानकारी प्राप्त हुई कि अभिषेक ठाकुर द्वारा पवन कुमार को गोली मार दी गई है, जिससे वह जख्मी हो गया और इसी दौरान पवन कुमार तथा उसके अन्य सहयोगियों द्वारा अभिषेक ठाकुर को पकड़ लिया गया और उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस द्वारा मृतक अभिषेक ठाकुर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज पहुंचाया गया और जख्मी पवन कुमार सिंह को चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच पटना रेफर किया गया.

वहीं जख्मी पवन कुमार सिंह के फर्दबयान के आधार पर केस दर्ज किया गया, साथ हीं थावे थाना के चौकदार के बयान के आधार पर भी एक केस दर्ज किया गया और पुलिस ने दोनों केसों में अनुसंधान शुरू कर दिया. कांड के अनुसंधान के क्रम में प्रथम केस के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त अरूण कुमार राय व मनु कुमार पासवान को गोपालगंज पुलिस एवं एसटीएफ (एसओजी-7) की संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरे केस में भी प्राथमिकीय नामजद अभियुक्त भगवानपुर निवासी प्रियांशु कुमार और मझागढ़ थाना के भौंसही निवासी निप्पु कुमार उर्फ निक्कू कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply