गोपालगंज : सबेया रोड़ में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत
गोपालगंज || जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज-सबेया रोड़ में मछली बाजार के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रापुर गांव निवासी जयप्रकाश सिंह के पुत्र दीपक सिंह के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि दीपक सिंह मीरगंज-सबेया रोड़ में मछली बाजार के पास कहीं जा रहे थे, तभी एक वाहन की चपेट में आ गए. घटना के बाद स्थानीय लोगो के द्वारा आनन-फानन में दीपक को अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद लोगों ने मृतक के परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी.
वहीं सूचना मिलने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. (हितेश वर्मा की रिपोर्ट).