गोपालगंज : नए एसपी अवधेश दीक्षित ने संभाला कार्यभार, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ स्वागत

गोपालगंज || एसपी स्वर्ण प्रभात के स्थानांतरण के बाद शनिवार को नए एसपी अवधेश दीक्षित ने अपना कार्यभार संभाल लिया. एसपी अवधेश दीक्षित के पहुंचने पर समाहरणालय परिसर पर में गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया.

बता दें कि निवर्तमान पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के द्वारा स्वागत करते हुए कार्यालय प्रकोष्ठ में ले जाया गया, जहां प्रभार का हस्तानांतरण हुआ पुलिस अधीक्षक गोपालगंज के रूप में अवधेश दीक्षित के द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया.
इस अवसर पर एसडीपीओ सदर प्रांजल, डीएसपी हेडक्वार्टर विजय कुमार मिश्रा, डीएसपी ट्रैफिक शैलेश मिश्रा एवं पुलिस महकमें सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा सम्मान एवं श्रद्धा भाव प्रकट किया गया. अब देखना है कि गोपालगंज की कानून व्यवस्था में क्या परिवर्तन होता है ? नए एसपी के लिए भू-माफिया, शराब तस्कर, यातायात, थानेदारों की कार्यशैली, पुलिस और जनता की रिलेशनशिप एवं बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाना काफी चुनौतीपूर्ण होगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.