Abhi Bharat

गोपालगंज : फुलवरिया पुलिस ने शराब माफिया अजय राम को किया गिरफ्तार

गोपालगंज || फुलवरिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात शराब माफिया अजय राम को मीरगंज थाना क्षेत्र के दूबे सरीसवां गांव से गिरफ्तार कर लिया है. अजय राम लंबे समय से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ शराब से संबंधित कुल छः प्राथमिकियां तीन अलग-अलग थानों में दर्ज थीं.

फुलवरिया थानाध्यक्ष जय हिन्द यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सोमवार की सुबह विशेष छापेमारी अभियान चलाकर उसे उसके गांव से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के दूबे सरीसवां गांव निवासी बुझई राम उर्फ राजनारायण राम के पुत्र अजय राम के रूप में की गई है. उसके खिलाफ फुलवरिया थाना में तीन, मीरगंज थाना में दो और हथुआ थाना में एक मामला दर्ज है. सभी मामले बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज किए गए हैं. थानाध्यक्ष जय हिन्द यादव ने बताया कि अजय राम क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के मामलों में वर्षों से संलिप्त था. वह शराब के अवैध कारोबार का एक संगठित नेटवर्क संचालित करता था और उसके कई सहयोगी पहले ही पकड़े जा चुके हैं. पुलिस को अजय राम की लंबे समय से तलाश थी, लेकिन वह हर बार पुलिस की पकड़ से बच निकलता था. उसकी गिरफ्तारी के लिए फुलवरिया, मीरगंज और हथुआ थाना की पुलिस टीमें लगातार प्रयासरत थीं.

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि उसकी गिरफ्तारी से अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगेगा और अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी और किसी भी सूरत में इस धंधे में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. यह गिरफ्तारी न केवल पुलिस की सफलता मानी जा रही है बल्कि इससे यह संदेश भी गया है कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply