Abhi Bharat

गोपालगंज : पूर्व जिला परिषद सदस्य ने डीएम कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

गोपालगंज || पूर्व जिला पार्षद विजय बहादुर यादव के नेतृत्व में सोमवार को समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी के समक्ष बैकुंठपुर थाना अंतर्गत राजापट्टी कोठी स्थित डोम जाति को विस्थापन के बाद स्थापित करने हेतु दर्जनों डोम जाति के लोगों के साथ प्रदर्शन किया गया.

विदित हो कि 50 वर्षो से जीवन बसर कर रहे डोम जाति के लोगो को दबंगों द्वारा सरकार के बास्कित पर्चा निर्गत होने के बावजूद भी उनका घर तोड़ दिया गया, जिससे आज सभी विस्थापित लोग खुले आसमान में जीने को मजबूर है. विजय यादव ने बताया कि इसके खिलाफ डोम जाति के लोगों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने हेतु वह अपने न्याय की गुहार लगाते लगाते थक गए अभी तक रहने के लिए खान और पीने के लिए कोई व्यवस्था नहीं हो पाया है. इन लोगो का कहना है कि डोम जाति का में जन्म लेने की सजा इन तमाम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. आज कई दर्जन की संख्या में आए डोम जाति के लोगों ने जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, एडीएम आपदा एवं एससी एसटी एक्ट कर्मचारी महासंघ के महासंघ के अध्यक्ष से मिलकर अपनी बात रखी.

वहीं जिला पदाधिकारी एवं तमाम पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही आप सबों को रहने के आवास सहित तमाम बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा. इस आश्वासन के बाद लोगों का प्रदर्शन समाप्त हुआ. इस दौरान डॉक्टर वकील राय ने भी कहा कि अगर इन डोम जाति के लोगो को सरकार और प्रशासन जल्द से जल्द रहने की सुविधा और अन्य सुविधा नही मुहया करती है तो हमलोग प्रशासन के विरोध में धरना प्रदर्शन और तेज करने को बाध्य होंगे. प्रदर्शन करने वालो में दिनेश कुमार, हरे राम यादव, जोगेंद्र डोम, अन्ना डोम, डिलीट डोम, संजय सम्राट, रितेश कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply