Abhi Bharat

गोपालगंज : जहरीली शराब पीने से पिता की मौत, पुत्र की गई आंखों की रौशनी

गोपालगंज || छपरा और सीवान जिले में जहरीली शराब पीने से करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो जाने के बाद अब गोपालगंज में भी जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. वहीं एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गई है. घटना बैकुंठपुर थाना के उसरी गांव की है. मृतक का नाम लालदेव मांझी है, जबकि बीमार व्यक्ति का नाम प्रदीप मांझी है. दोनों पिता और पुत्र हैं.

गोपालगंज सदर सीडीपीओ 2 अभय कुमार रंजन

बताया जाता है कि बैकुंठपुर के उसरी निवासी पिता-पुत्र लालदेव मांझी और प्रदिप मांझी भैंस खरीदने के लिए छपरा के मशरख गए थे, जहां से लौटने के दौरान मशरख के 40 आरडी के पास दोनो ने शरण का सेवन कर लिया. शराब पीकर घर आने के बाद बीती देर रात दोनो की तबियत खराब होने के साथ-साथ उनकी आंख की रोशनी भी खत्म हो गयी, जिससे परिजनों ने लालदेव मांझी और प्रदीप मांझी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया. वहीं गोरखपुर में इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह लालदेव मांझी की मौत हो गयी, जबकि प्रदीप मांझी का इलाज अभी भी गोरखपुर में चल रहा है.

वहीं इस मामले में सदर एसडीपीओ-2 अभय कुमार रंजन ने बताया कि उसरी गांव के लालदेव मांझी अपने पुत्र प्रदीप मांझी के साथ भैंस खरीदने के लिए सारण के मशरख गए थे. इसी दौरान दोनों ने जहरीली शराब का सेवन कर लिया. तबियत बिगड़ने पर बुधवार की रात्रि में दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति बिगड़ने के बाद दोनों को गोरखपुर रेफर कर दिया गया. गोरखपुर में इलाज के दौरान लालदेव मांझी की मौत हो गयी है. उन्होंने ने कहा कि सीमावर्ती इलाके में जहरीली शराब पीने से मौत होने की यहां भी अफवाह उठ रही है. बैकुंठपुर के बरौली निवासी सोनू सिंह की मौत की अफवाह उठी है, जबकि सोनू सिंह की मौत जहरीली शराब से नही बल्कि बीमारी से हुई है. बहराहाल, इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. जिले की पुलिस सभी ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. (हितेश वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply