Abhi Bharat

गोपालगंज : पांच दिन बीतने के बाद भी नहीं मिला लापता सत्यम का कोई सुराग, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

गोपालगंज || हथुआ के मधवालाल मठिया गांव का 12 वर्षीय सत्यम पिछले पांच दिनों से घर से लापता है. पांच दिन बीतने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है.

सत्यम की मां को अपने इकलौते बेटे की चिंता सता रही है. उधर, पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके. समय बीतने के साथ परिवार की बेचैनी बढ़ती जा रही है.

घटना को लेकर लापता सत्यम की मां ने बताया कि बेटा घर में सोया था और सुबह 5 बजे खेलने निकला फिर वापस नहीं आया. पुलिस का कहना है कि वे हर संभव प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. वहीं शुक्रवार को गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित भी परिजनों से जाकर मिले. एसपी ने कहा कि पुलिस तलाश में जुटी हुई है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.