Abhi Bharat

गोपालगंज : सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम और एसपी ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

गोपालगंज || केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी मकसूद आलम एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने रविवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक गोपालगंज ने डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय हथुआ का निरीक्षण किया. यहां परीक्षा सुचारू रूप से चल रही थी, इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी हथुआ सुमित कुमार मौजूद थे. वहीं शिवप्रताप इंटर कॉलेज हथुआ के निरीक्षण के क्रम में परीक्षा सुचारू रूप से शांतिपूर्ण परिषद के निर्देशों के आलोक में कराई जा रही थी, यहां मजिस्ट्रेट के रूप में सहायक निदेशक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अब्दुल राशिद और केंद्र अधीक्षक मौजूद रहे. इसके पश्चात इस्लामिया उर्दू अकादमी मीरगंज का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में वहां प्रतिनियुक्ति जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और जिला कल्याण पदाधिकारी रविंद्र कुमार दास उपस्थित रहे. यहां भी परीक्षा कड़ी निगरानी में परिषद के निर्देशों के आलोक में हो रही थी.

ज्ञात हो कि सिपाही भर्ती परीक्षा जिले के 09 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4356 उपस्थित परीक्षार्थियों की परीक्षा कड़ी सुरक्षा एवं निगरानी में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. जिसमें एसएस बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालगंज में कुल 1200 आवंटित परीक्षार्थियों में 808 उपस्थित और 392 अनुपस्थित रहे, डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालगंज में कुल आवंटित 900 परीक्षार्थी में 611 उपस्थित एवं 289 अनुपस्थित रहे. एमएम मेमोरियल उर्दू उच्च विद्यालय गोपालगंज कुल आवंटित 850 परीक्षार्थी में 550 उपस्थित और 300अनुपस्थित, वीएम इंटर कॉलेज गोपालगंज में 724 आवंटित परीक्षार्थी में 474 उपस्थित और 250 अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा केंद्र डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय हथुआ में 720 आवंटित परीक्षार्थियों में 481 उपस्थित और 239अनुपस्थित, मुखीराम उच्च विद्यालय थावे कुल आवंटित 600 परीक्षार्थी में 411 उपस्थित और 189 अनुपस्थित, साहू जैन बालिका उच्च विद्यालय मीरगंज में 528 आवंटित परीक्षार्थी जिसमें 354उपस्थित और 174 अनुपस्थित, इस्लामिया उर्दू अकादमी मीरगंज कुल 500 आवंटित परीक्षार्थी में 342 उपस्थित और 158 अनुपस्थित और शिव प्रताप उच्च विद्यालय हथुआ केंद्र पर कुल 500 आवंटित परीक्षार्थी में 325 उपस्थित और 175 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस प्रकार आज की परीक्षा में कुल 6522 आवंटित परीक्षार्थियों में 4356 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 2166 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.