गोपालगंज : मांगों के समर्थन में डीलर संघ ने किया सांकेतिक प्रदर्शन
गोपालगंज में जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में रविवार को बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष अभय पांडेय कर रहे थे. डीलरों ने सिर व हाथ पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन में शामिल डीलरों ने सरकारी कर्मी का दर्जा देने, गुजरात राज्य के तर्ज पर बिहार के सभी डीलरों को वेतनमान देने, मार्जिन मनी बढ़ाने सहित अन्य मांगों की पूर्ति के लिए अपनी आवाज बुलंद की. प्रदर्शन के माध्यम से प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्यस्तरीय के संघ नेताओं के परामर्श पर सामुहिक हड़ताल का निर्णय लिया गया है. प्रथम चरण में डीलर काली पट्टी बांधकर अपने लाभुकों के बीच खाधान्न का वितरण करेंगे. मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालयों पर पूरे दिसंबर तक सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पंचायत स्तर पर सरकार के सभी निर्देश एवं कार्यों को पीडीएस विक्रेता अनुपालन कर रहें हैं, जो भी विकासोन्मुख सरकारी कार्य हैं. उसकी सफलता को लेकर पीडीएस विक्रेताओं को लगाया जाता है, लेकिन पारिश्रमिक नहीं दिया जाता है।. हमसभी ने पूर्व में जब राज्यस्तर पर उग्र प्रदर्शन किया था तो राज्य सरकार एवं विभागीय सचिव ने एक निश्चित समयावधि में हमारी मांगों की पूर्ति का आश्वासन देकर हड़ताल खत्म करा दिया था. लेकिन, राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा हमारी मांगों के समर्थन एवं पूर्ति के लिए कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. दिसंबर के अंत तक हमारी मांगों की पूर्ति नहीं की गई तो नववर्ष के शुभागमन के साथ राज्य भर के डीलर राशन व्यवस्था ठप कर सामूहिक हड़ताल पर चले जाएंगे.
मौके पर मनोज मांझी,राजू पांडेय, शशिभूषण सिंह, राहुल पांडेय, नागेन्द्र राम, रामावतार मांझी, शशिकांत सिंह, जयनाथ सिंह, विकास कुमार, सत्यनारायण सिंह, रिपु रजक, राजेंद्र मांझी, कविता देवी, कांति राय, हरेंद्र त्रिवेदी, बसंत कुमार, हीरामन राय, रामाशंकर प्रसाद, रामपुकार सिंह, ओमप्रकाश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.